न्यूयॉर्क: अमेरिका के वर्जीनिया शहर में मात्र 6 साल के एक छात्र ने शुक्रवार के दिन अपने स्कूल में एक टीचर को गोली मार दी। हैरत की बात है कि छात्र कक्षा एक में पड़ता था और उसका टीचर के साथ विवाद हुआ था। न्यूपोर्ट न्यूज शहर की पुलिस और स्कूल मैनेजमेंट ने इस घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए कहा कि गोली चलना कोई दुर्घटना नहीं थी। पुलिस ने कहा कि स्कूल में गोलीबारी की घटना में कोई अन्य छात्र जख्मी नहीं हुआ।

अधिक जानकारी देते हुए न्यूपोर्ट न्यूज के पुलिस चीफ स्टीव ड्रीयू ने बताया कि टीचर की उम्र करीब 30 वर्ष है, और गोली लगने कि वजह से गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। दोपहर बाद तक उनकी हालत में थोड़ा सुधार देखा गया है।

पुलिस चीफ ड्रीयू ने कहा- ‘गोली चलने की घटना कोई दुर्घटना नहीं थी। उनके अनुसार छात्र और टीचर एक-दूसरे को अच्छे से जानते थे, और उन दोनों के बीच किसी बात को लेकर पहले विवाद हुआ था। इसके बाद छात्र ने गुस्से में आकर टीचर पर गोली चला दी’ आगे उन्होंने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि इतना छोटा बच्चा क्लासरूम में हथियार कहां से लेकर आया और किसका हथियार था।

Warning
Warning
Warning
Warning