हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में युवती पर टिप्पणी करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के चलते एक पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों और रॉड लैस होकर हमला बोल दिया। दुकानों में तोड़फोड़ करने के साथ ही रेडी पर सामान बेचने वालों को भी जमकर पीटा। विवाद बढ़ता देख कर आसपास की दुकानों के शटर धड़ाधड़ बंद हो गए।

इसकी सूचना मिलते ही पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचा और हंगामा करने वालों को वहा से खदेड़ा। मौके पर अभी तनाव की स्थिति बनी हुई है। भारी पुलिस बल भी तैनात है। यह मामला शनिवार देर शाम का है। यहाँ मोहल्ला पांवधोई के रहने वाले एक युवक पर वाल्मीकि बस्ती के लोगों ने एक लड़की पर टिप्पणी करने का आरोप लगाया। इसके बाद लाठी-डंडों से लैस कुछ लोगों ने मोहल्ले में कई दुकानों में जमकर तोड़फोड़ करने लगे।

इन उपद्रवियों ने रास्ते से गुजर रहे राहगीरों को भी पीटा। जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस हमले के बाद मोहल्ले के लोग भी लाठी-डंडे लेकर घरों से बाहर आ गए। उन्होंने हमला करने आए युवकों को खदेड़ दिया। कई हमलावरों को घेर कर जमकर धुनाई कर दी। हंगामे की सूचना मिलते ही ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी, बहादराबाद थाना प्रभारी, रानीपुर कोतवाली प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए हंगामा कर रहे लोगों को वहा से खदेड़ दिया।
इस विवाद की सूचना मिलते ही एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल आदि भी प्रभावित क्षेत्र में पहुंच गए । क्षेत्र का मुआयना करते हुए सभी ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning