नेपाल में रविवार के दिन बड़ा विमान हादसा हो गया है. नेपाल के प्रमुख शहरों में से एक पोखरा के निकट एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस विमान में 68 यात्री सवार थे. इसकी सूचना पाते ही रेस्क्यू फोर्स मौके पर पहुंच गई. दुर्घटनाग्रस्त यात्री विमान राजधानी काठमांडू से पोखरा जा रहा था.

अधिक जानकारी के मुताबिक यति एयरलाइंस के विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी. इस विमान 72 सीटर इस ATR-72 में 68 यात्री और चार क्रू मेंबर्स, यानी कुल 72 लोग सवार थे. यह विमान पोखरा के समीप ही पहुंचा था कि अचानक एक पर्वतीय क्षेत्र में हादसे का शिकार हो गया.

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning