Uttarakhand News 04 Feb 2023 : एमबीपीजी की छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया बगैर जानकारी दिए एबीवीपी को जिला सम्मेलन की अनुमति देने से नाराज हो गईं और साथियों संग कॉलेज की छत पर चढ़ गईं। अपनी मांगों को लेकर करीब साढ़े छह घंटे तक कॉलेज की छत पर रहीं। प्रशासन की मानाने और आश्वासन के बाद देर शाम वह नीचें उतरीं।

जाने कब कब क्या हुआ
दोपहर 1:42 बजे से शुरू हुआ यह हाईवोल्टेज ड्रामा शाम करीब आठ बजे थमा। छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया, सचिव निहित नेगी, कोषाध्यक्ष करन सिंह बिष्ट, संयुक्त सचिव सौरभ कुमार, छात्र नेता संजय जोशी कॉलेज परिसर में बने बहुउद्देशीय भवन की छत का ताला तोड़कर चढ़ गए और अंदर से दरवाजे पर कुंडी लगा दी।

और वहीं कॉलेज प्रशासन के साथ साथ पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष लाल सिंह पवार, हर्षित जोशी ने भी उन सब से नीचे उतरने के लिए कहा। पुलिस और कॉलेज प्रशासन परिसर में घूमते रहा। छत से रश्मि बोलती रही।

एमबीपीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. महेश कुमार ने बताया कि छात्रसंघ अध्यक्ष की अवकाश की मांग को मान लिया गया है। शनिवार को कॉलेज में अवकाश रहेगा। छात्र सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित होगा।

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning