Uttarakhand News, 26 April 2023: नैनीताल। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुजाता सिंह ने दहेज हत्या के मामले में आरोपी पति की जमानत अर्जी खारिज कर दी। अभियोजन पक्ष के मुताबिक 20 मार्च 2023 को रमेश चंद्र निवासी गांधीनगर मालधनचौड़ रामनगर ने कालाढूंगी थाने में छोटी बहन भावना देवी उर्फ सरिता के ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर सौंपी। पुलिस ने मामले में महिला के पति सुरेश चंद्र, ससुर भघराम, देवर सोनू व चंद्र प्रकाश, देवरानी नेहा के खिलाफ धारा 304 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया। बचाव पक्ष की ओर से मामले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुजाता सिंह की अदालत में मृतका के पति सुरेश चंद्र का जमानत प्रार्थना पत्र पेश किया गया। अभियोजन पक्ष की ओर से जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी सुशील कुमार शर्मा ने आरोपी को जमानत देने का विरोध किया। दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायाधीश ने आरोपी पति की जमानत अर्जी खारिज कर दी।