Uttarakhand News, 02 August 2023 नैनीतालः तल्लीताल क्षेत्र में होटल में महिला पर्यटक का शव मिला है. होटल कर्मियों ने महिला की मौत होने की सूचना डायल 112 के जरिए पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. साथ ही फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है, जो पूरे मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार मुरादाबाद निवासी मोहम्मद गुलजार अपनी पत्नी इरम खान के साथ घूमने के लिए नैनीताल आए थे। सीओ विभा दीक्षित के मुताबिक, महिला और उसका पति पहले भी कई बार नैनीताल घूमने आए थे और इसी होटल में कमरा लेकर ठहरते थे. बताया जा रहा है कि उन्होंने नेशनल होटल में कमरा बुक कराया। इस बार भी दोनों सोमवार देर शाम करीब 6 बजे नैनीताल पहुंचे थे.मंगलवार को मो. गुलजार ने होटल कर्मियों को बताया कि पत्नी की तबीयत खराब है। वह डॉक्टर को लेने जा रहा है। लेकिन कई घंटे बाद भी जब वह वापस नहीं आया तो होटल कर्मियों ने खिड़की से कमरे के भीतर झांक कर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। अंदर इरम खान बिस्तर पर बेसुध पड़ी थी। सीओ विभा दीक्षित ने बताया कि फॉरेंसिक टीम को हल्द्वानी से बुलाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही महिला की मौत का कारण पता चल सकेगा