Uttarakhand News, 10 October 2023: हरिद्वार: दहेज में स्विफ्ट कार न मिलने से नाराज ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया. विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
लक्सर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली विवाहिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी 15 मार्च 2021 को मिथुन, निवासी नयागांव महाराजनगर, थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश के साथ हुई थी. उसके परिजनों ने शादी में अपनी हैसियत से काफी दहेज दिया, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग इससे संतुष्ट नहीं थे. शादी के कुछ दिनों बाद ही दहेज में स्विफ्ट कार की मांग को लेकर उसे तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाने लगा. मांग पूरी न होने पर उसका पति उसे जबरन बाईक पर बैठाकर उसके मायके छोड़ गया. उसने अपने पति से काफी मिन्नत की, लेकिन वह नहीं माना.
विवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति, सास, ससुर, जेठ तथा जेठानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, मामले की जांच की जा रही है, जांच उपरांत अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. बता दें कि दहेज लोभियों के कारण पहले भी बहुत मामले लक्सर कोतवाली में आ चुके हैं और जिनमे मुकदमा दर्ज होने के बाद न्यायालय के आदेश पर आरोपियों को सजा तक हो चुकी है. उसके बावजूद भी दहेज उत्पीड़न के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और बहुत से ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जिसमें आपसा समझौते के आधार पर विवाहित ने परिवार छोड़ दिए हैं और वह अपनी गुजर बसर अकेले रहकर कर रही हैं.