Uttarakhand News 28 November 2023: जसपुर में दो दिन पूर्व युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। खुलासे में सामने आया कि अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने से इन्कार करने पर दोस्तों ने ही उसकी हत्या कर दी थी।
दो दिन पूर्व युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। खुलासे में सामने आया कि अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने से इन्कार करने पर दोस्तों ने ही उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा फरार है।
26 नवंबर को मृतक के भाई ने रिपोर्ट दर्ज कराकर कहा कि उसका भाई अपनी पत्नी को घर में कह कर गया था कि उसे अकील और शहजाद ने बुलाया है और वह उनके साथ जा रहा है। रात करीब 11:30 बजे उसे घायल अवस्था में घर पर छोड़कर आरोपी अकील और शहजाद फरार हो गए थे। आरोप है कि अनीस को बुरी तरह पीटा गया था। इसके चलते उसे गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 25 नवंबर को उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने नामजद आरोपी अकील अहमद को गिरफ्तार कर पूछताछ की। उसने बताया कि 24 नवंबर को कलियावाला हाईवे के किनारे नहर के पास तीनों ने पहले कच्ची शराब पी। यहां दोनों ने जब उसके (मृतक युवक) साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के लिए कहा तो उसने इन्कार कर दिया। इस पर अकील और शहजाद ने उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और बाद में बाइक पर बैठाकर उसे घर छोड़ गए।
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटनास्थल से अनीस की बाइक, शर्ट और डंडा बरामद किया। प्रभारी कोतवाल अनिल जोशी ने बताया कि फरार आरोपी शहजाद को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।