Uttarakhand News 03 February 2024 हल्द्वानी: बाजार में खुले में बिकने वाले चिप्स की हकीकत शुक्रवार को सामने आयी। नजाकत खां के बगीचे का निरीक्षण करने पहुंचीं सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने एक गली में खुले में बिखरे चिप्स देखे तो हैरान रह गईं। उन्होंने खाद्य संरक्षा विभाग की टीम को मौके पर बुलाया और कार्रवाई के आदेश दिए, जिसके बाद दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने एक ठेली पर खुले में चिप्स रखे देखे। पूछताछ में पता चला कि यह चिप्स बदायूं निवासी बहारे आलम का है। फफूंद लगी बदबूदार चिप्स देख सिटी मजिस्ट्रेट ने जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह को बुला लिया। पूछताछ में बहारे आलम ने बताया कि वह दो नहरिया स्थित दुकान से कंपनियों के एक्सपायरी डेट के चिप्स खरीदकर उन्हें खुले में बेचता है। जांच के दौरान एक कमरे से विभाग की टीम को काफी मात्रा में खुला चिप्स बरामद हुआ।

टीम उसे लेकर दो नहरिया स्थित प्रवींद्र सक्सेना के आवास पर लेकर पहुंची, जहां प्रवींद्र सक्सेना ने बताया कि वह भीमताल स्थित जय मां काली ट्रेडर्स से सामान बेचने के लिए एकत्र करता है। इस पर सोनगांव भीमताल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश चंद्र टम्टा की टीम भेजकर कुरकुरे और चिप्स के दो पैकेट सैंपल के लिए लिए गए। वहीं बहारे आलम के पास से जब्त खुले चिप्स के सैंपल टीम ने मौके से इकट्ठा किए। इसके बाद नगर निगम के लोडर वाहन में भरकर नष्ट करने के लिए भेजा गया।

खाद्य संरक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों के खिलाफ खाद्य संरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दायर कराया जा रहा है। इस दौरान वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह मौजूद रहे।

मिठाई विक्रेता का चालान
दो नहरिया पर कार्रवाई के दौरान खाद्य संरक्षा विभाग की टीम को आनंद मिष्ठान भंडार के गोदाम में गंदगी भी नजर आयी। इस पर टीम ने खाद्य संरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत चालान कर दिया।