Uttarakhand News 09 April 2024: हल्द्वानी – हल्द्वानी के रामपुर रोड में सड़क किनारे खड़ी स्कूटी में अचानक आग लग गई। जिसके बाद आसपास खड़े लोगों में अफरा तफरी मच गई। वही स्कूटी में आग लगता देख कई लोगों ने आज को बुझाने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन आग काफी तेज फैल चुकी थी और स्कूटी पूरी तरह से जल कर खाक हो गई।

पूरी घटना रामपुर रोड स्थित जीतपुर नेगी मोड़ की है। स्कूटी के किसी हिस्से में आग लगी, जिसने पूरी स्कूटी को अपने लपेटे में ले लिया और पूरी तरह से जलकर स्कूटी खाक हो गई। इन दिनों फायर सीजन भी चल रहा है, ऐसे में आग लगने की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं।