Uttarakhand News 25 May 2024: Haldwani: छह साल से फरार चल रहा प्रॉपर्टी डीलर और ठेकेदार धनंजय गिरि को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार धनंजय शुक्रवार को एक टेंडर की रकम जमा करने हल्द्वानी आया था।
जालसाजी के मामले में छह साल से फरार चल रहा प्रॉपर्टी डीलर और ठेकेदार धनंजय गिरि को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार धनंजय शुक्रवार को एक टेंडर की रकम जमा करने हल्द्वानी आया था। सूचना मिलते ही एसओजी और कोतवाली पुलिस ने उसे रामपुर रोड से गिरफ्तार कर। पुलिस ने आरोपी को जजी कोर्ट में पेश किया। यहां से आरोपी को जमानत मिल गई है।
सुभाष नगर निवासी धनंजय गिरि के खिलाफ साल 2019 और 2021 में चेक बाउंस के दो मामले हल्द्वानी कोतवाली में दर्ज हुए थे। हल्द्वानी निवासी अब्दुल हई और उमा पीतांबर ने धनंजय के खिलाफ चेक बाउंस और लाखों की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया था। इन मामलों में उसे जजी कोर्ट में पेश होना था लेकिन आरोपी पेश नहीं हुआ और लंबे समय से फरार चल रहा था। आरोपी के खिलाफ जजी कोर्ट से चार बार गैर जमानती वारंट जारी हुआ था।
कोतवाल उमेश कुमार मालिक के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी की टीम ने धारा 138 एनआई एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को जजी कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से उसे जमानत मिल गई है। कोतवाल मलिक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ चेक बाउंस के मामले में 138 एनआई एक्ट के मुकदमे दर्ज हुए थे। आरोपी के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी हुए थे। आरोपी के हल्द्वानी पहुंचने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया था, यहां से उसे जमानत मिल गई है।