Uttarakhand News 01 June 2024: पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी के पास मदकोट भगुना में एंबुलेंस ब्रेक फेल होने के कारण सड़क पर पलट गई। एंबुलेंस एक मरीज को लेकर मुनस्यारी की ओर जा रही थी। एंबुलेंस में चालक को मिलाकर पांच लोग सवार थे। सभी को हल्की फुल्की चोटें आई हैं।

मुनस्यारी के पास मदकोट भगुना में 108 एंबुलेंस ब्रेक फेल होने के कारण सड़क पर पलट गई। एंबुलेंस भटकुड़ा से एक मरीज को लेकर मुनस्यारी की ओर जा रही थी। मदकोट भगूना में चालक को एंबुलेंस का ब्रेक फेल होने का पता चलने पर चालक ने एंबुलेंस को पहाड़ी की तरफ सुरक्षित जगह पर मोड़ दिया और गाड़ी सड़क में पलट गई। एंबुलेंस में चालक को मिलाकर पांच लोग सवार थे। सभी को हल्की फुल्की चोटें आई हैं।