Uttarakhand News 21 June 2024: गदेरे में नहाने गया युवक डूबा
पौड़ी। पौड़ी तहसील के राजस्व क्षेत्र कफोलस्यू-दो में ईडगाड (गदेरे) में नहाते समय डूबने से एक युवक की मौत हो गई। एसडीआरएफ ने युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

तहसील पौड़ी के कफलोस्यू-दो क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक ज्योति मोहन सिंह ने बताया कि पातल निवासी नरेश चमोली (40) पुत्र राजाराम चमोली बुधवार को ईडगाड गदेरे में नहाने के लिए गया था। जब वह काफी देर तक नहीं लौटा तो उसका दोस्त गदेरे की ओर गया। यहां नरेश के कपड़े रखे थे, लेकिन वह नजर नहीं आ रहा था। सूचना मिलने पर राजस्व पुलिस एसडीआरएफ सतपुली ने नरेश की तलाश शुरू कर दी, लेकिन देर शाम तक उसका कहीं पता नहीं चल पाया। उप निरीक्षक सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को एसडीआरएफ ने ईडगाड के तालाब से नरेश के शव को रेस्क्यू किया।