Uttarakhand News 21 June 2024: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज आदि कैलाश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रतिभाग किया। सीएम धामी ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों के साथ योग किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज आदि कैलाश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रतिभाग किया। सीएम धामी ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों के साथ योग किया। इस दौरान शांत वातावरण में योग करते हुए सीएम धामी प्रसन्न नजर आए। उन्होंने अपने योग अभ्यास के जरिए यह संदेश दिया कि योग ना सिर्फ शरीर और मन को स्वस्थ रखता है, बल्कि यह हमें प्रकृति से जोड़ता है। वहीं,मुख्यमंत्री के साथ सातवीं वाहिनी आईटीबीपी अधिकारी और जवानों ने भी योग किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आदि कैलाश में योग कार्यक्रम के पश्चात पार्वती कुंड में देवाधिदेव महादेव और मां पार्वती की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। पार्वती कुंड से आदि कैलाश के दर्शन मन-मस्तिष्क को शांति एवं असीम आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करने वाले हैं। देवाधिदेव महादेव और माता पार्वती का आशीर्वाद सदैव सभी पर बना रहे, मेरी यही प्रार्थना है।

योग दिवस पर आदि कैलाश 14500 फुट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईटीबीपी, सेना और विभागीय अधिकारियों के साथ योग की विभिन्न क्रिया की। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ सांसद अजय टम्टा, विधायक हरीश धामी, ब्लॉक प्रमुख धन सिंह धामी के साथ बीजेपी कार्यकर्ता और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। सातवी वाहिनी आईटीबीपी के कमांडेंट परमिंदर सिंह ने बताया की मुख्यमंत्री दो घंटे तक आदि कैलाश में रहे इस दौरान उन्होंने सेना, आईटीबीपी और बीआरओ के अधिकारी और जवानों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया।

बता दें कि, मुख्यमंत्री गुरुवार को आईटीबीपी के गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार सुबह गुंजी से आदि कैलाश हेली से पहुंचे। गुरुवार को गुंजी 10500 फुट मुख्यमंत्री के आने पर में सातवी वाहिनी आईटीबीपी के जवानों ने मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ओनर दिया और कमांडेंट परमिंदर सिंह ने सीएम को ब्रीफिंग दी। मुख्यमंत्री ने ग्राम नाबी में जाकर ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान पूर्व चेयरमैन अशोक नबियाल सहित अन्य लोगों ने सीएम को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री ग्राम नाबी के ग्रामीणों से मुलाकात कर वापस गुंजी आकर आईटीबीपी के गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम किया।

वहीं, ज्योलिकांग स्तीथ शिव पार्वती मंदिर में मंदिर के पुजारी गोपाल सिंह कुटियाल और वीरेंद्र कुटियाल के साथ मिलकर मुख्यमंत्री ने स्थानीय रं समाज की पारंपरिक वेशभूषा पहनकर पूजा अर्चना के बाद देश और राज्य की खुशहाली की प्रार्थना की।