Uttarakhand News 18 July 2024: हल्द्वानी से टनकपुर जा रही रोडवेज बस में शॉर्ट सर्किट से चिंगारियां निकलने से 35 यात्रियों में खलबली मच गई। यात्रियों और चालक-परिचालक ने धुएं और चिंगारियों का शांत किया। घटना से गुस्साए यात्रियों ने चालक-परिचालक के साथ धक्का मुक्की भी कर दी। बाद में चालक इसी बस को लेकर टनकपुर रवाना हुआ।
टनकपुर डिपो की 44 सीटर बस (यूके 07 पीए 2934) बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे सवारियों को लेकर हल्द्वानी स्टेशन से टनकपुर के लिए रवाना हुई। बताते हैं कि बनभूलपुरा के निकट रेलवे फाटक को पार करने के बाद बस जैसे ही चोरगलिया रोड पर बढ़ी तो अचानक इंजन के पास बस में चिंगारियां निकलने लगीं। चिंगारी के साथ धुआं उठता देख सवारियों में अफरातफरी मच गई। चालक के ब्रेक मारते ही लोग जान बचाने के लिए मुख्यद्वार के साथ ही खिड़की से बाहर निकले। इस दौरान चालक भरत पाठक ने बैटरी का तार खींचा और परिचालक के साथ कुछ सवारियों ने रेत डाला तो चिंगारियां निकलना बंद हुईं। इसके बाद सवारियों ने खटारा वाहन चलाने पर चालक भरत पाठक और परिचालक चंद्र मोहन पांडे के साथ अभद्रता और धक्कामुक्की भी की। कुछ लोगों ने मामला शांत कराया। करीब आधे घंटे बाद बस को सवारियां समेत टनकपुर के लिए रवाना किया गया। टनकपुर के एआरएम नरेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि बस पूरी तरह सुरक्षित है। शॉर्ट सर्किट की वजह से धुंआ उठने की जानकारी मिली है।
चालक भारत पाठक की सूझबूझ से टला हादसा
चालक भरत पाठक ने बैटरी के ऊपर लगी तारों का बड़ी सूझबूझ से निकाला जिससे सेल्फ में करंट आना बंद हो गया और चिंगारियां शांत हो गई। इधर, हल्द्वानी के सहायक महाप्रबंधक सुरेंद्र सिंह रावत ने घटना की जानकारी मिलने पर अपने डिपो से संबंधित केंद्र प्रभारियों और चालक-परिचालकों के साथ चर्चा की। सभी को बसों को तकनीकी रूप से दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।







