Uttarakhand News 25 September 2024: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में लगने वाले शनिबाजार में क्षेत्र के युवक ने नाबालिग से छेड़छाड़ कर दी। इस दौरान बेटी की शिकायत पर मां ने मौके पर आरोपी युवक को थप्पड़ जड़ दिए। लोगों ने भी युवक की धुनाई लगा दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
एसओ बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि एक महिला अपनी 12 साल की बेटी के साथ शनिबाजार में खरीदारी के लिए गई थीं। इस दौरान एक युवक बच्ची को गलत जगह छूने लगा। इस पर बच्ची ने अपनी मां से शिकायत की। मां ने उसी समय युवक को पकड़ लिया। उधर लोगों ने आरोपी युवक की धुनाई लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को थाने ले आई। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शादाब (22) पुत्र इकबाल निवासी इंदिरानगर बड़ी रोड के खिलाफ पॉक्सो में मुकदमा दर्ज कर लिया है।