Uttarakhand News 07 Oct 2024: नैनीताल जिले के भवाली नगर में बहने वाली शिप्रा नदी में सोमवार की सुबह एक नवजात शिशु मृत हालत में पड़ा मिला। मृत शिशु के शिप्रा नदी में पड़े होने की सूचना स्थानीय लोगों ने भवाली पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिशु को नदी से निकालकर भवाली सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एसआई प्रेम विश्वकर्मा ने बताया कि नदी में मृत मिले नवजात शिशु की मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। साथ ही शिशु किसका था इसका पता लगाया जा रहा है।