Shraddha murder case: दिल्ली पुलिस आफताब से टेस्ट के दौरान 51 सवाल पूछ सकता है. इससे पहले रविवार को दिल्ली पुलिस साउथ दिल्ली के मैदानगढ़ी में एक तालाब को खाली कराने पहुंची. दरअसल, आफताब ने पूछताछ में बताया कि उसने श्रद्धा का सिर इसी तालाब में फेंका था.

Uttarakhand News, 19 November 2022: श्रद्धा मर्डर केस में जांच में जुटी दिल्ली पुलिस आज आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट करा सकती है. दिल्ली पुलिस ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. आफताब लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा है और अपने बयान बदल रहा है, ऐसे में उसके खिलाफ सबूत जुटाने में नार्को टेस्ट को काफी अहम माना जा रहा है. दिल्ली पुलिस आफताब से टेस्ट के दौरान 51 सवाल पूछ सकता है. इससे पहले रविवार को दिल्ली पुलिस साउथ दिल्ली के मैदानगढ़ी में एक तालाब को खाली कराने पहुंची. दरअसल, आफताब ने पूछताछ में बताया कि उसने श्रद्धा का सिर इसी तालाब में फेंका था. उधर, दिल्ली पुलिस लगातार तीसरे दिन महरौली के जंगल में जांच करने पहुंची, यहां से अब तक शव के 17 टुकड़े बरामद हुए हैं. हालांकि, ये सभी हड्डियों के रूप में ही मिले हैं. पुलिस ने इन्हें फॉरेसिंक जांच के लिए भेज दिया है.