Uttarakhand News 30 Dec 2024: हल्द्वानी में निकाय चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने नामांकन किया। ललित जोशी ने हजारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह और एकजुता देखने को मिली। ढोल नगाड़ों के साथ स्वराज आश्रम से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक जुलूस निकालकर ललित जोशी पहुंचे। इस दौरान विधायक सुमित हृदयेश, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, कांग्रेस प्रवक्ता दीपक बलूटिया सहित कई आला नेता मौजूद रहे।