Uttarakhand News 03 Jan 2025: Uttarakhand Crime: शहर में नववर्ष की भीड़ के बीच कई पर्यटकों के मोबाइल चोरी हो गए। पुलिस ने सादे कपड़ों में गश्त कर एक मोबाइल चोर को पकड़ लिया है। उसके पास तीन मोबाइल बरामद हुए हैं। पहली जनवरी को शहर में पर्यटकों की भीड़ के बीच पंत पार्क में कई लोगों के मोबाइल फोन चोरी हो गए।
अज्ञात के विरुद्ध बीएनएस की धारा 303 (2) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू
पर्यटकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मगर चोरों का कुछ पता नहीं लगा। बुधवार देर शाम मस्जिद तिराहा निवासी युवती ने उसका मोबाइल चोरी होने की शिकायत कोतवाली में दी तो पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध बीएनएस की धारा 303 (2) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
आरोपित को शुक्रवार को न्यायालय पेश किया जाएगा
गुरुवार को एसआई दीपक कार्की अन्य पुलिस टीम के साथ पंत पार्क समेत मंदिर के समीप गश्त करते रहे। देर शाम पंत पार्क से पुलिस ने एक युवक को पर्यटक का मोबाइल जेब से निकालते हुए दबोच लिया।
एसआइ ने बताया कि साहेबगंज तीन पहाड़ झारखंड निवासी रोशन को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से तीन मोबाइल बरामद हुए हैं। आरोपित को शुक्रवार को न्यायालय पेश किया जाएगा।