Uttarakhand News 27 Jan 2025: उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों का आगाज हो गया है। 28 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी खेलों का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले आज ऋषिकेश में राष्ट्रीय खेलों के तहत शिवपुरी क्षेत्र में बीच हैंडबॉल, बीच कबड्डी, बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। जिसके तहत 27 जनवरी से बीच हैंडबॉल प्रतियोगिता शुरू हो गई है। पहले दिन आठ मैच खेले जाने हैं। अभी तक चार मैच खेले जा चुके हैं।
ये रहे विजेता
पहला मैच छत्तीसगढ़ और वेस्ट बंगाल के बीच खेला गया। महिला वर्ग में जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम विजई रही। दूसरा मैच उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश के पुरुष वर्ग में खेला गया। जिसमें उत्तर प्रदेश की टीम विजय रही। तीसरा मैच महिला वर्ग का उत्तराखंड व महाराष्ट्र के बीच खेला गया, जिसमें महाराष्ट्र की टीम विजय रही।