Uttarakhand News 01 Feb 2025: नैनीताल से मुकदमे की पैरवी कर राजस्थान लौटते अधिवक्ता जयंत (43) की कार रामपुर रोड पर पशु को बचाने के प्रयास में पेड़ से टकरा गई। चोट लगने की वजह से अधिवक्ता की मौके पर ही मौत हो गई। घटना गुरुवार रात साढ़े बारह बजे हुई।
राजस्थान के बीकानेर जनपद के कोटा थाना क्षेत्र के गंगा सागर मार्ग निवासी जयंत किसी मुकदमे के सिलसिले में नैनीताल हाईकोर्ट आए थे। अपना काम निपटाकर वह बृहस्पतिवार देर शाम नैनीताल से चले। रामपुर रोड स्थित बैल बाबा स्थान के पास पहुंचे तो हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उनके वाहन के सामने कोई छुट्टा पशु आ गया। उसे बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में जयंत की मौत की जानकारी के बाद पुलिस भी पहुंची। परिवार के लोग शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद उनका शव लेकर घर चले गए।