Uttarakhand News, 25 November 2022: आज शुक्रवार को भी राजधानी देहरादून में कई कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की कार्रवाई जारी है। इनकम टैक्स विभाग की ओर से छापेमारी से बिल्डरों, और उद्योगपत्तियों की नींद उड़ गई।
वहीं विभागीय अधिकारियों ने छापे को लेकर कोई भी जानकारी देने से साफ मना कर दिया। आयकर विभाग ने देहरादून में 11 जगहों पर, ऋषिकेश में 6 जगहों पर, सहारनपुर में 13 जगहों पर जबकि 8 जगहों पर दिल्ली में छापेमारी की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में कई बड़े उद्योगपतियों के नाम शामिल हैं जिनमें मंजीत जौहर, राज लंबा, मेहता बर्दस, भाटिया, नवीन कुमार मित्तल, नितिन गुप्ता जैसे कई नाम शामिल हैं।









