Uttarakhand News, 25 November 2022: बाड़मेर जिले में मूक बधिर दलित युवती से गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। बदमाश युवती को बोलेरो गाड़ी में ले गए और उसके साथ दरिंदगी की। परिजन लहूलुहान हालत में युवती को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है।

शाम 4 बजे घर से निकली थी युवती

पुलिस को परिजनों से मिली रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को शाम को करीब 4 बजे मूक बधिर युवती (20) स्कूल के पास में बकरियां चराने के लिए गई थी। तभी एक सफेद बोलेरो सड़क के किनारे आकर रुकी। इसमें दो-चार युवक उतरे और खेत में बकरियां चार रही युवती के मुंह पर हाथ रख वन विभाग के एरिया की दीवार के पीछे ले जाकर युवकों ने बारी-बारी रेप किया। युवती के अंदरूनी अंगों पर गहरी चोट से बेहोश हो गई।

पिता ने बताया कि देर शाम तक युवती जब घर पर नहीं आई तो मैं और एक अन्य पैरों के निशान देखकर मौके पर गए। वहां पर युवती बेहोसी की हालात में पड़ी थी। युवती को धोरीमन्ना हॉस्पिटल लाए।

मामले की गंभीरता को देखते हुए बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव की देर रात धोरीमन्ना थाने पहुंचे, जहां पर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और धोरीमन्ना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर पीड़ित युवती के स्वास्थ्य की जानकारी ली और परिजनों से मुलाकात कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव पुलिस अधिकारियों की टीम के साथ रात को ही घटनास्थल पहुंचे, जहां पर उन्होंने मौके का मुआयना किया।