Uttarakhand News 19 Feb 2025: Haldwani : बरेली रोड हो या रामपुर रोड… हादसे हर जगह जारी हैं। पुलिस ने अभी हाल ही में यातायात जागरूकता माह अभियान चलाया था लेकिन लोग रफ्तार पर ब्रेक नहीं लगा पा रहे हैं। रामपुर रोड के पंचायत घर के पास तेज रफ्तार ने ही स्कूटी सवार की जान ली थी, हादसे के समय उस वाहन का स्पीडो मीटर 120 से ज्यादा था। वाहन चलाने वाला भी नाबालिग था। तहसील में कार्यरत राजस्व कर्मी को जब बुलेट ने टक्कर मारी तो वहां भी चालक नाबालिग था और स्पीड हाई। मंगलवार को जब कार आगे चल रहे ट्रक में घुसी तो उसका कारण भी तेज रफ्तार और स्पीडो मीटर का कांटा भी 100 के पार था।
शहर में जब वाहनों की रफ्तार पर लगाम नहीं लग पा रही तो हाईवे पर स्पीड का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। चमचमाती सड़कों पर 40 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार का तय मानक वाहन चालकों की समझ में नहीं आ रहा है। सरपट सड़कों पर जवानी का जोश और नशे में ड्राइविंग कई घरों के चिरागों को बुझाने का कारण बन रहा है।
सोमवार देर रात जब शहर गहरी नींद में सो रहा था, तब मंडी के पास तेज रफ्तार कार दो युवाओं की मौत का कारण बन गई। कार की स्पीड इतनी थी कि चालक को ओवरटेक करने या ब्रेक मारने तक का मौका नहीं मिला और पलक झपकते ही सैन्यकर्मी और उसके एक दोस्त की जान चली गई। वह भी तब, जब रात के समय सड़क पूरी खाली थी।
ठीक इसी तरह से बीती 23 जनवरी को भी एसयूवी लेकर महाराष्ट्र निवासी 17 साल का किशोर चला तो उसकी स्पीड भी सौ के पार थी। पंचायत घर के पास एक स्कूटी सवार को एसयूवी ने ठोका तो वाहन के कलपुर्जे बिखर गए थे और टायर निकलकर पेड़ पर लटक गया था। गाड़ी दमदार थी तो चालक बच गया लेकिन सोमवार देर रात को हुई घटना का शिकार हुए कार सवार दो युवकों का नसीब उनके साथ नहीं था।
एसपी यातायात डाॅ. जगदीश चंद्र कहते हैं कि पुलिस अपनी ड्यूटी निभाते हुए लोगों को जागरूक कर रही है और न मानने वालों के चालान भी काट रही है। एक साल में यातायात पुलिस ने वाहनों का चालान काटकर 4,47,69,900 रुपये शुल्क वसूल किया है लेकिन हर किसी को यह समझने की जरूरत है कि जब रफ्तार थमेगी, तभी हादसा बचेगा।
एक साल में हुए चालान
ओवर स्पीड में – 3743
नशे में वाहन चलाने पर – 299
ओवर लोडिंग में – 1522
बिना हेलमेट में – 8286
सीज वाहन की संख्या – 2809
कुल चालान – 95,423
कोर्ट भेजे गए चालान – 26,528