Uttarakhand News 24 March 2025: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बड़ा हादसा हुआ है। डोईवाला में लच्छीवाला टोल प्लाजा पर बड़ा हादसा हुआ है। खनन सामग्री से लदे एक ट्रक ने टोल पर खड़ी कार को जबरदस्त टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार ट्रक और वहां खड़े पोल के बीच में दब गई। कार में सवार लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। कितने लोग वाहन में सवार थे इसका पता अभी नहीं चल पाया है। कार में शव फंसे हैं, जिन्हें पुलिस निकाल रही है।