Uttarakhand News 14 April 2025: हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र के इंदिरानगर में सवा दो साल की मासूम शनिवार को खेलते-खेलते छत पर पहुंच गई। इस बीच छत की रेलिंग के गैप से नीचे बालकनी में गिर गई। परिवार वाले तत्काल उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। निजी अस्पताल में इलाज के बीच बच्ची की मौत हो गई।
इंदिरानगर के मोहम्मदी मस्जिद के पास जाहिद परिवार के साथ किराये के मकान में रहते हैं। शनिवार को उनकी सवा दो साल की बेटी अयात खेलते-खेलते सीढ़ी से छत पर पहुंच गई। तब परिवार के अन्य सदस्य अपने काम में व्यस्त थे। इस दौरान रेलिंग के गैप से नीचे बालकनी में गिर गई। घटना में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन तुरंत बच्ची को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। इलाज के दौरान बीच बच्ची की मौत हो गई। घटना से परिजनों में मातम है।