Uttarakhand News 15 May 2025: हरिद्वार। शादीशुदा होने के बावजूद युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और मारपीट करते हुए जबरन गर्भपात कराने के मामले में फरार चल रहे आरोपित को रानीपुर कोतवाली की पुलिस ने एसओजी की मदद से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित अपनी सुसराल में बिजनौर के रूपपुर शाहपुर गांव में छिपा था। हरिद्वार लाकर कोर्ट में पेश करते हुए उसे जेल भेज दिया गया।

एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि एक युवती के पिता ने आरोपित मनोज कुमार निवासी बधाला, थाना नगीना, जिला बिजनौर के खिलाफ रानीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। युवती का कहना था कि उसने प्रेमजाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

पीड़िता के गर्भवती होने पर आरोपित व उसके स्वजनों ने युवती के साथ मारपीट की और जबरन गर्भपात करा डाला। आरोपित उसे जान से मारने की धमकी भी देता रहा। मुकदमा दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक संदीपा भंडारी को सौंपी गई। रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में एक टीम ने उसकी खोजबीन की।

एसओजी इंस्पेक्टर नरेंद्र बिष्ट की मदद से मोबाइल नंबर की सीडीआर और लोकेशन के आधार पर पुलिस ने आरोपित मनोज कुमार को उसके ससुराल गांव रूपपुर शाहपुर, थाना स्योहारा, बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह पाल, कांस्टेबल करम सिंह, दीप गौड़, वसीम आदि शामिल रहे।