Uttarakhand News 10 June 2025: सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी के मेडिसन विभाग में टीबी पीड़ित एक मरीज की मौत हो गई। इस पर परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सक और स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इसी दौरान वहां भीड़ जमा हो गई और कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया जिस पर अस्पताल प्रबंधन ने जांच की बात कही है।

जानकारी के अनुसार टीबी से पीड़ित मरीज की हालत बिगड़ी तो उसे सुशीला तिवारी अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में भर्ती कराया गया था। रविवार दोपहर अचानक मरीज की हालत बिगड़ी और इसके कुछ ही देर बाद बीमार ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद एसटीएच में मौजूद परिजनों ने जमकर हंगामा किया।

उन्हाेंने मरीज के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जिम्मेदारी स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। चिकित्साधीक्षक जीएस तितियाल ने बताया कि मामले की जानकारी लेकर विभाग के एचओडी से स्पष्टीकरण लिया जा रहा है। इस मामले में अगर लापरवाही बरती गई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई है।