Uttarakhand News 30 June 2025: पुलिस मुख्यालय ने नाबालिग बेटी का यौन शोषण कराने की घटना का संज्ञान लेते हुए जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है। भाजपा महिला मोर्चा की नेता रही मुख्य आरोपित के अलावा दो अन्य आरोपित फिलहाल रोशनाबाद जेल में बंद हैं।

दीपम सेठ ने एसआईटी को इस मामले के सभी पहलुओं पर गहराई से जांच के निर्देश दिए हैं। एसआइटी यह भी पता लगाएगी कि घिनौने खेल में कोई और तो शामिल नहीं है।

जेल में बंद हैं महिला नेता सहित तीनों आरोपित, पीएचक्यू ने एसआईटी को दिए जरूरी निर्देश
पिछले दिनों भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष रही एक महिला नेता पर उसके पति ने रानीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए नाबालिग बेटी का अपने मित्र व उसके दोस्त से यौन शोषण कराने का आरोप लगाया था। मामला सामने आने के बाद भाजपा ने महिला नेता को पार्टी से निकाल दिया था। वहीं, पुलिस मुख्य आरोपित महिला नेता सहित तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पीएचक्यू ने इस मामले की गहराई से जांच के लिए एसआईटी गठित की है।

टीम में शामिल हैं ये अधिकारी
पुलिस मुख्यालय के आदेश पर एसपी सिटी पंकज गैरोला की अगुवाई में एसआईटी का गठन किया गया है। टीम में सीओ लक्सर नताशा सिंह सहित कई अन्य अनुभवी अधिकारी और कर्मचारी शामिल किए गए हैं।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने रविवार को बताया कि टीम को निर्देशित किया गया है कि जांच निष्पक्ष और गहराई से की जाए। एसआईटी की जांच पूरी होने के बाद चार्जशीट व अन्य कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस मुख्यालय के आदेश पर एसपी सिटी पंकज गैरोला की अगुवाई में एसआईटी का गठन किया गया है। टीम में सीओ लक्सर नताशा सिंह सहित कई अन्य अनुभवी अधिकारी और कर्मचारी शामिल किए गए हैं।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने रविवार को बताया कि टीम को निर्देशित किया गया है कि जांच निष्पक्ष और गहराई से की जाए। एसआईटी की जांच पूरी होने के बाद चार्जशीट व अन्य कार्रवाई की जाएगी।