Uttarakhand News 2 July 2025: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को राज्य सचिवालय में प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक होगी। माना जा रहा है कि बैठक में विधानसभा के पटल पर रखे जाने वाले विभिन्न विभागों के वार्षिक प्रतिवेदनों और रिपोर्टों को मंजूरी मिल सकती है।

इसके अलावा बैठक में विभिन्न विभागों के कुछ अहम प्रस्तावों पर भी चर्चा हो सकती है। ऊर्जा विभाग की भूतापीय ऊर्जा नीति और ग्रीन हाइड्रोजन नीति व इलेक्ट्रिक वाहन नीति भी कैबिनेट में प्रस्तुत किए जाना प्रस्तावित है। माना जा रहा है कि इन नीतियों के प्रस्तावों को कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुत किया जा सकता है।