Uttarakhand News 2 July 2025: पिथौरागढ़ , मुनस्यारी मिलम मोटर मार्ग पर रलगाडी और बोगड़ियार के मध्य चट्टान खिसकने से मार्ग बंद हो गया है। मल्ला जोहार से पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र क्रय करने नामांकन करने आ रहे लोगों सहित अन्य लोग फसे हैं।

माइग्रेशन वाले गांव मिलम, बूर्फू, मापा, रिलकोट, टोला, मर्तोली पाछू, गनघर, ल्वां, लास्पा, बिल्जू गावों का संपर्क भंग है। इन गावों से नामांकन के लिए आ रहे लोग फंसे हैं।

जिलाधिकारी से तत्काल मोटर मार्ग खोलने की मांग की गई है। तहसील प्रशासन के अनुसार मार्ग खोलने के लिए बीआरओ को मशीन भेजने को कहा गया है।