Uttarakhand News 7 July 2025: हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में शनिवार को भवन निर्माण सामग्री का कारोबारी और एक युवक अपने-अपने घरों में संदिग्ध हालात में फंदे से लटके मिले। कारोबारी आर्थिक रूप से परेशान था, जबकि युवक के परिजनों ने उसे किसी भी तरह की समस्या होने से इन्कार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीपलपोखरा निवासी मुकेश गोस्वामी उर्फ गोविंद (42) पुत्र आनंद गोस्वामी बिल्डिंग मटीरियल का कारोबारी था। वह यहां पत्नी और एक बेटे के साथ रहता था। कारोबार ठीक से नहीं चल पाने के कारण वह कुछ समय से परेेशान था। शनिवार को वह घर में पंखे से लटका मिला। दूसरा मामला बच्चीनगर गली नंबर नौ का है। यहां शनिवार दोपहर मनीष चौहान (28) पुत्र जगदीश संदिग्ध हालात में घर में फंदे से लटका मिला। परिजन उसे लेकर एसटीएच पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने बताया कि मनीष दिल्ली में नौकरी करता था। कुछ समय पहले नौकरी छोड़कर वह घर आ गया था और तब से यहीं था। उन्होंने युवक को किसी भी प्रकार की परेशानी होने से इन्कार किया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए।