Uttarakhand News 11 July 2025 : देहरादून। उत्‍तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र आगामी 19 से 22 अगस्त तक गैरसैण स्थित भराड़ीसैण विधानसभा भवन में संपन्‍न होगा। शुक्रवार को इस बाबत जानकारी दी गई।

अवशेष परिसंपत्तियों पर उत्तरप्रदेश के साथ शीघ्र होगी बैठक: धामी
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच अवशेष परिसंपत्तियों एवं दायित्वों को लेकर जल्द उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन मामलों में दोनों राज्यों में पिछली बैठक में सहमति बनी थी, उनमें लंबित प्रकरणों पर उत्तर प्रदेश के अधिकारियों के साथ बैठक कर समाधान निकाला जाए।

मुख्यमंत्री धामी ने सचिवालय में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच परिसंपत्ति बंटवारे के शेष विषयों के संबंध में बैठक की। बैठक में बताया गया कि दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक के बाद ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार स्थित जलाशयों में वाटर स्पोट्र्स की अनुमति दी जा चुकी है। सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा विद्युत बिलों के रूप में 57.87 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।

उत्तर प्रदेश मत्स्य निगम उत्तराखंड मत्स्य विकास अभिकरण को 3.98 करोड़ का भुगतान कर चुका है। वन विभाग निगम उत्तराखंड को दी जाने वाली देयताओं का आंशिक भुगतान किया गया है। परिवहन निगम की अवशेष राशि का भुगतान हो चुका है। आवास विभाग के अंतर्गत आवास विकास परिषद की परिसंपत्तियों के निस्तारण का निर्णय हुआ है।