Uttarakhand News 7 August 2025: Uttarkashi Cloudburst : आपदा प्रभावित वाइब्रेंट विलेज धराली में बुधवार को दूसरे दिन भी राहत एवं बचाव अभियान चला। इस दौरान हर्षिल में तैनात सेना व आइटीबीपी के जवान मलबे व पत्थरों में जिंदगी की तलाशने उतरे। अब तक पांच शव बरामद किए गए हैं।

वहीं सेना के 9 जवान सहित 19 लोग लापता हैं। वहीं, हेलीकाप्टर के माध्यम से सेना के रेस्क्यू के दौरान घायल 11 जवानों को एयर लिफ्ट कर आइटीबीपी के मातली हेलीपैड तक पहुंचाया गया है। सेना की ओर मलबे से पटे धराली में जिंदगी की तलाश के लिए खोजी कुत्तों के साथ ही ड्रोन सर्वे की भी मदद ली जा रही है। इधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी बुधवार हर्षिल घाटी में पहुंचकर आपदा प्रभावितों का हाल जाना, साथ ही उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

बता दें कि बीते मंगलवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे खीरगंगा नदी में आए सैलाब के चलते धराली बाजार समेत 15 से 20 होटल तबाह हो गए थे। यह सैलाब उस समय आया था, जब धराली गांव में हारदूध मेले का आयोजन किया जा रहा था, मेले में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण जुटे हुए थे।

धराली गांव के सामने स्थित मुखबा गांव से जब लोगों ने आते हुए सैलाब को देखा तो धराली में लोगों को सीटी बजाकर व चिल्लाकर आगाह करने का प्रयास किया, कुछ लोग होटल् व दुकानों से निकलकर जान बचाने के लिए भी भागते नजर आए, लेकिन सैलाब इतना भयंकर था कि उसने पलभर में सब कुछ तबाह कर दिया। आपदा के बाद पूरा धराली बाजार मलबे के ढेर में तब्दील हो चुका है।

बीते मंगलवार को ही सेना व आइटीबीपी, पुलिस की टीम ने राहत व बचाव का मोर्चा संभाल लिया था, बुधवार को भी राहत एवं बचाव कार्य को दोबारा सेना व आइटीबीपी के जवान मलबे के ढेर में उतरे, इस दौरान मलबे के ढेर में जिंदगी की तलाश की गई। जबकि डीएम प्रशांत कुमार आर्य व एसपी सरिता डोभाल ने हेली से आपदा प्रभावित क्षेत्र में पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया, साथ ही राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी की।

सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि 14 राजस्थान राइफल्स के कमांडिंग आफिसर हर्षवर्धन के नेतृत्व में 150 जवानों के द्वारा राहत एवं बचाव अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सेना के खोजी कुत्तों, ड्रोन के साथ ही अर्थमूविंग उपकरणों की भी सहायता ली जा रही है।

बुधवार को राहत एवं बचाव कार्य को गति देने के लिए गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, वरिष्ठ आइएएस डा.मेहरबान सिंह बिष्ट, अभिषेक रूहेला, विनीत कुमार व गौरव कुमार के साथ ही एसपी अमित श्रीवास्तव, प्रदीप राय व सुरजीत सिंह पंवार भी पहुंचे। इस दौरान गढ़वाल आयुक्त ने बैठक कर अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए।

सीएम धामी से मिलकर फफक पड़े आपदा प्रभावित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर बुधवार को आपदा प्रभावित फफक पड़े। इस दौरान सीएम ने उन्हें ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावितों का भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ खड़ी है। मलबे में भी लापता लोगों की तलाश में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएंगी। सीएम ने आपदा प्रभावितों को पूर्ण सहयोग देने की बात कही।

इससे पूर्व सीएम ने आपदा प्रबंधन विभाग में भी पहुंचकर राज्य आपदा परिचालन केंद्र के अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जानकारी ली। साथ हर्षिल व धराली में आई आपदा के बाद राहत एवं बचाव अभियान को तेज करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए। इससे पूर्व सीएम ने उत्तरकाशी में भी भागीरथी नदी के किनारे पहुंचकर बढ़े हुए जलस्तर का जाजया लिया।

सेना की सेंट्रल कमांड के जीओसी अनिंद्य सेनगुप्ता पहुंचे हर्षिल
आपदा प्रभावित धराली व हर्षिल में सेना की सेंट्रल कमांड के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेन गुप्ता भी पहुंच गये हैं। सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेन गुप्ता के आपदा प्रभावित हर्षिल पहुंचने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जीओसी सेंट्रल कमांड ने आपदा प्रभावित सेना के शिविर का जायजा लिया। साथ ही राहत एवं बचाव कार्य के बारे में सैन्य अधिकारियों से जानकारी ली है।