Uttarakhand News 13 August 2025: नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले अधेड़ को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया है। नाबालिग के पिता ने रविवार को मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित का चालान कर कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
बुग्गावाला थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण ने एक गांव के पास जंगल में ठेके पर खेती के लिए जमीन ले रखी है। जंगल में ही खेत के पास वह झोपड़ी डालकर अपनी पत्नी और नाबालिग बेटी के साथ रह रहा था। करीब एक माह से उसका एक परिचित लियाकत निवासी बंदरजुड़ थाना भगवानपुर अपना गांव छोड़कर उसके ठिये पर आकर रहने लगा।
इसी दौरान उसने मौका पाकर ग्रामीण की नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद वह दुष्कर्म करने लगा। वह बार बार ग्रामीण की नाबालिग बेटी पर संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। जिसके चलते पीड़ित गुमशुम रहने लगी। यह देख उसके स्वजन ने उसे विश्वास में लेकर पूछताछ की।
पूछताछ में किशोरी ने पूरी घटना की जानकारी दे दी। यह सुनकर स्वजन के पांव तले की जमीन खिसक गई। इसके बाद स्वजन नाबालिग बेटी को लेकर बुग्गावाला थाना पहुंचे। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरेपित लियाकत निवासी बंदरजुड़ थाना बुग्गावाला पर मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल कराया। बुग्गावाला थाना प्रभारी निरीक्षक भगवान मेहर ने बताया कि पुलिस ने आरोपित लियाकत को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया है।