Uttarakhand News 13 August 2025: हरिद्वार-रुड़की हाईवे पर पतंजलि योगपीठ के पास एक कार में अचानक आग लग गई। आग लगने से राहगीरों में हड़कंप मच गया। कार चालक और कार में सवार महिला ने किसी तरह से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई।

एसपी ट्रैफिक पंकज गैरोला ने बताया कि सुबह थाना बहादराबाद क्षेत्र में हाईवे पर एक कार में आग लगने की सूचना मिली। जब फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तो कार चला रही महिला कार से बाहर निकल चुकी थी। सामान में आग लगी हुई थी। फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। महिला हरिद्वार से दिल्ली जा रही थी। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।