Uttarakhand News 16 august 2025 रुड़की। चन्दपुरी क्षेत्र से लापता हुए युवक दीपक रावत की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार, दीपक 10 अगस्त को मकतूलपुरी निवासी एक नाबालिग को छोड़ने के लिए मोदीपुरम गया था। इसके बाद किशोरी तो वापस घर आ गई थी, लेकिन दीपक का कुछ पता नहीं चल पाया था।
पुलिस ने जांच के दौरान नाबालिग से पूछताछ की तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई। किशोरी ने कबूल किया कि वह दीपक रावत से परेशान थी क्योंकि वह बार-बार उसे फोन करता था। इसी वजह से उसने मोदीपुरम निवासी अपने साथी राजा शर्मा और एक अन्य आरोपी के साथ मिलकर दीपक की गला दबाकर हत्या कर दी।
पुलिस ने इस मामले में किशोरी और आरोपी मोहसिन निवासी सीकरी कला मोदीनगर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी राजा शर्मा की तलाश की जा रही है। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी ने प्रेसवार्ता कर पूरी जानकारी दी।