Uttarakhand News 16 August 2025 अल्मोड़ा। द्वाराहाट में चुनावी रंजिश के चलते हुए फायरिंग कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। तीन आरोपितों को पुलिस ने शनिवार तड़के धर दबोचा। पुलिस का कहना है कि चुनावी रंजिश में होटल में घुसकर वादी पर जानलेवा हमला करने के बाद आरोपित फरार हो गए थे। गिरफ्तारी के समय तीनों स्कॉर्पियो गाड़ी को एकांत में खड़ा कर आराम से सो रहे थे।
कैसे हुआ था हमला
घटना ब्लाक प्रमुख चुनाव के बाद की है। पीड़ित कैलाश भट्ट ने पुलिस को तहरीर दी थी कि दीपक किरौला, सोनू धमेला, गौरव नेगी व अन्य अज्ञात लोगों ने षड्यंत्र रचकर होटल में आकर उन पर रिवॉल्वर से फायर कर हत्या का प्रयास किया। न केवल गोली चलाई गई बल्कि गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी भी दी गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना द्वाराहाट में मामला दर्ज किया गया।
सीसीटीवी फुटेज बने पुलिस का हथियार
एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि आरोपितों की तलाश में पुलिस ने कई टीमें गठित कीं। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। 50 से अधिक कैमरों की जांच में आरोपितों की पहचान और गतिविधियां सामने आईं। फुटेज में एक हमलावर रिवॉल्वर से फायर करता हुआ भी साफ दिखाई दिया, जो महेंद्र सिंह घनेला से मेल खा रहा था।
भीमताल में फेंकी थी रिवॉल्वर
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि घटना के बाद वे फरार होकर भीमताल पहुंचे थे। वहां पुलिस चेकिंग देखकर पकड़े जाने के डर से उन्होंने रिवॉल्वर ताल के पास फेंक दी और फिर वापस अल्मोड़ा लौट आए।
इस तरह चढ़े पुलिस के हत्थे
शनिवार सुबह पुलिस ने बेस अस्पताल रोड, करबला से करीब 200 मीटर दूर खड़ी एक स्कॉर्पियो (नंबर यूके-04-वी-7997) को संदिग्ध हालत में देखा। जब पुलिस ने छापा मारा तो उसमें तीन युवक आराम से सोते हुए मिले। पूछताछ में उनकी पहचान राहुल रावत (23) निवासी ग्राम फतेहपुर, महेंद्र सिंह घनेला (29) निवासी ग्राम पिठोली और कमल पालीवाल (23) निवासी ग्राम नियाली, जिला नैनीताल के रूप में हुई। तीनों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस टीम को मिली सफलता
इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार, उप निरीक्षक हरविंदर कुमार, अपर उपनिरीक्षक भगवान सिंह, हेड कांस्टेबल चंद्र प्रकाश, कांस्टेबल मनमोहन सिंह और नंद किशोर भट्ट शामिल रहे।
एसएसपी ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।