Uttarakhand News 23 August 2025: बड़कोट तहसील के स्यानाचट्टी में शुक्रवार देर रात्री में हुई बारिश के बाद यमुना के जलस्तर बढ़ने के बाद उसके तेज प्रवाह ने झील का मुहाना खोल दिया। उसके बाद वहां पर करीब चार फीट पानी कम हुआ ओर यमुनोत्री हाईवे का पुल अब आवाजाही शुरू हो गई है.।

वहीं जलमग्न हुए होटल ओर आवासीय भवनों से पानी कम हुआ है। लेकिन अभी भी वहां सभी घरों में मलबा ओर रेत भरी हुई है. साथ ही अभी भी एक दो होटलों में नदी का पानी आने खतरा बना हुआ है। इसके साथ ही कुपड़ा खड्ड में लगातार पानी आ रहा है ओर वहां पर दोबारा मलबा ओर बोल्डर आने का खतरा बना हुआ है।

वहीं नदी के मुहाने पर जमा मलबे को हटाने के लिए मशीन भी वहां नहीं पहुंच पाई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया। वहीं विधायक संजय डोभाल ने कहा देरी तो हुई है. लेकिन जिलाधिकारी के नेतृत्व में पूरी टीम मौके पर मौजूद है। वहीं सीएम से आपदा प्रभावितों के लिए विशेष पैकेज की मांग की जाएगी।