Uttarakhand News 25 August 2025: रामनगर। पीरूमदारा क्षेत्र की हाथीडगर नहर में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। शिनाख्त कराने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। घटना से परिजनों में मातम है।

पीरूमदारा चौकी प्रभारी सुनील धानिक ने बताया कि शनिवार देर शाम करीब सात बजे के आसपास हाथीडगर नहर में एक शव पड़ा होने की सूचना मिली। शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया गया था। रविवार को परिजनों ने व्यक्ति की शिनाख्त सतपाल सिंह नेगी (45) पुत्र राजे सिंह निवासी नारायण मूलिया के रूप में की। मनीष सिंह नेगी ने बताया कि उसके पिता शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे कुछ देर में आने की बात कहकर घर से गए थे। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पहचान के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। आशंका है कि मौत नहर में गिरने के बाद शरीर में पानी जाने से हुई होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा।