Uttarakhand News 25 August 2025: Srinagar Garhwal: श्रीनगर गढ़वाल में नैथाणा पुल से आज सुबह से एक युवक ने अलकनंदा नदी में छलांग मार दी। बताया जा रहा है कि युवक सुपाणा का है। और गाड़ी चलाता है। छानबीन करने पर युवक के दोस्तों से पता चला किया वह कई दिन परेशान चल रहा था।