Uttarakhand News 27 August 2025: एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) ने मंगलवार को सिडकुल स्थित पेंटागन मॉल के एक स्पा सेंटर पर छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से पांच महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है जबकि स्पा सेंटर संचालक पति-पत्नी फरार हो गए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
एएचटीयू की टीम ने पेंटागन मॉल स्थित गुड एंड हैप्पी स्पा एंड सैलून में औचक जांच की। तलाशी के दौरान टीम को स्पा के केबिनों में दो अलग-अलग कमरों में पुरुष और महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिले। मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत दो पुरुषों और पांच महिलाओं को हिरासत में ले लिया।
एएचटीयू प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए पुरुषों की पहचान सचिन और गणेश (दोनों निवासी ऋषिकेश) के रूप में हुई है जबकि महिलाएं शामली, पानीपत और फतेहपुर की रहने वाली हैं। स्पा सेंटर के संचालक अनुभव और उसकी पत्नी शालू, जो कि आरके पुरम कॉलोनी, सिडकुल के निवासी हैं मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। इसके अलावा पास के ही एक अन्य स्पा सेंटर में भी अनियमितताएं पाई गईं जिसके बाद उसके संचालक का चालान किया गया है।