Uttarakhand News 29 August 2025: आज दिनांक 29/08/2025 राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर श्री शांति सागर दिगम्बर जैन कन्या इंटर कॉलेज, छपरौली (बागपत) में अध्यापक एवं अभिभावक एसोसियेशन की ओर से एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. रेनू शरण और श्रीमती चांदनी जैन द्वारा छात्राओं के अभिभावकों को बताया गया कि वर्तमान में तकनीकी क्रांति के समय में जब पूरा देश तकनीकी क्रांति की ओर बढ़ रहा है, वहीं बच्चों के सामने कई नई चुनौतियाँ भी खड़ी हो गई हैं। स्मार्टफ़ोन, इंटरनेट और सोशल मीडिया ने बच्चों की शिक्षा और जीवन को एक नई दिशा दी है, लेकिन इसके दुष्प्रभाव भी लगातार सामने आ रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि मोबाइल और इंटरनेट की लत बच्चों के लिए सबसे बड़ी समस्या बनती जा रही है।
पढ़ाई और खेल-कूद से दूरी बनाकर बच्चे घंटों मोबाइल पर गेम्स और सोशल मीडिया में समय व्यर्थ कर रहे हैं। इसका सीधा असर उनकी पढ़ाई, स्वास्थ्य और मानसिक संतुलन पर पड़ रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, अधिक स्क्रीन टाइम से बच्चों की आँखों की रोशनी पर बुरा असर पड़ता है, नींद पूरी नहीं होती और तनाव बढ़ता है। वहीं डा.रेनू शरण और समाजशास्त्रियों का कहना है कि तकनीक का अत्यधिक प्रयोग बच्चों को परिवार और समाज से दूर कर रहा है, जिससे उनमें अकेलापन और चिड़चिड़ापन बढ़ रहा है।
इन चुनौतियों से निपटने के लिए माता-पिता और शिक्षकों को मिलकर कदम उठाने की आवश्यकता है। घर में मोबाइल और इंटरनेट के उपयोग का समय निर्धारित किया जाए। बच्चों को खेलकूद, व्यायाम और रचनात्मक गतिविधियों के लिए प्रेरित किया जाए। साथ ही स्कूलों में डिजिटल लिटरेसी और साइबर सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। वास्तव में, तकनीक बच्चों के लिए वरदान भी है और अभिशाप भी। यदि हम उन्हें सही दिशा दें तो यही डिजिटल युग उनके भविष्य को उज्ज्वल बना सकता है। कार्यक्रम में विद्यालय की गरिमामयी प्रधानाचार्या डॉo शालिनी शुक्ला, प्रबंधकारिणी समिति एवम विद्यालय की गरिमामयी सभी शिक्षिका बहनों, व समस्त विद्यालय स्टॉफ का सहयोग प्राप्त हुआ।