Uttarakhand News 8 september 2025: हल्द्वानी। जसपुर के एक कारोबारी की हल्द्वानी में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। शनिवार रात करीब 12 बजे स्वजन कारोबारी को डा. सुशीला तिवारी अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान रविवार की कारोबारी की मौत हो गई। मृतक कारोबारी की पत्नी हल्द्वानी के एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका है।
पुलिस के अनुसार ऊधमसिंह नगर के जसपुर में जोशियों वाली गली में रहने वाले कारोबारी विकास कुमार ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। वह शनिवार शाम पत्नी से मिलने हल्द्वानी पहुंचे थे। तबीयत बिगड़ने के बाद स्वजन उन्हें एसटीएच में लेकर आए। जहां उपचार के दौरान रविवार सुबह विकास ने दम तोड़ दिया।
आशंका यह भी जताई जा रही है कि परिवार में विवाद के बाद कारोबारी ने आत्मघाती कदम उठाया है। कारोबारी की पत्नी हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र में रहती है। मेडिकल चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिंह मेहता ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया है। कारोबारी के इस आत्मघाती कदम को लेकर परिवार के लेागों से भी पूछताछ की जा रही है।