Uttarakhand News 9 september 2025: उत्तरकाशी में यमुनोत्री हाईवे 17 दिनों बंद है। इस बीच खरसाली गांव में एक गर्भवती की तबीयत बिगड़ गई। चिकित्सकों ने गर्भवती महिला को हेली सेवा से एम्स ऋषिकेश भेजा गया।

जानकीचट्टी चिकित्सा प्रभारी डॉ. हरदेव सिंह पंवार ने बताया कि खरसाली गांव की गर्भवती रितिका(19) का दर्द हुआ। सड़क मार्ग बंद होने के कारण जिला प्रशासन के माध्यम से हेली सेवा की व्यवस्था कर उन्हें एम्स ऋषिकेश भिजवाया।