Uttarakhand News 10 september 2025: बधाई हो… अपने शहर की हवा की गुणवत्ता बेहतर हुई है। राष्ट्रीय स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में दून ने 19वीं रैंक प्राप्त कर टॉप-20 शहरों में स्थान पा लिया है। पिछले साल दून 37वें नंबर पर रहा था। मेयर सौरभ थपलियाल ने इसके लिए नगर आयुक्त नमामी बंसल को शुभकामनाएं दीं।

स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत यह सर्वेक्षण भारत सरकार की ओर से जून में कराया गया था। मंगलवार को इसका परिणाम घोषित हुआ, जिसमे नगर निगम देहरादून ने 171.7 अंक प्राप्त किए हैं। पिछले वर्ष निगम को 126.5 अंक मिले थे। वायु की गुणवत्ता में सुधार के लिए नगर निगम ने आठ महीने में कई काम किए।

इसके तहत पार्कों का निर्माण, पौधरोपण, साइकिल ट्रैक बनाना, सड़कों के दोनों ओर धूल उड़ने से रोकने के लिए पटरियों का निर्माण, फुटपाथ का निर्माण, सूक्ष्म गलियों के घरों से कूड़ा उठाने के लिए 15 ई-ऑटो ट्रिपर वाहन क्रय करना, गीले कचरे से खाद बनाने के लिए 10 कंपोस्ट मशीन लगाना आदि काम किए गए।
टॉप फाइव में आने के लिए बढ़ाए कदम

नगर आयुक्त नमामी बंसल ने कहा कि शहर को धूल फ्री शहर बनाने के कदम बढ़ाया गया है। इसके लिए अब तमाम तरह के काम किए जा रहे हैं। हरित नीति लागू करने, हरियाली को बढ़ावा देने सहित कई अन्य प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। ताकि अगली बार नगर निगम टॉप फाइव में स्थान पा सके।

राष्ट्रीय स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में दून शहर टॉप-20 शहरों में शुमार हुआ है। इसके लिए दूनवासी बधाई के पात्र हैं। यह यात्रा यहीं नहीं रुकने वाली है। अगली बार हमें टॉप-फाइव शहरों में आना है। इसके लिए सभी लोग वायु प्रदूषण के घटकों को ध्यान में रखकर स्वच्छ वायु के लिए मिलकर काम करें। -सौरभ थपलियाल, मेयर