Uttarakhand News 12 september 2025: हल्द्वानी। पुलिस का काम अराजकता को रोकना है न कि अराजकता जैसा माहौल बनाना। बृहस्पतिवार को जब पुलिस के 30-40 जवान एक साथ सड़क पर अराजकता जैसी स्थिति हो गई। सड़क पर जाम लग गया और लोग दहशत में आ गए।
एसएसपी पीएन मीणा को निर्देश और एसपी सिटी प्रकाश चंद्र की अगुवाई में पुलिस टीम ने हल्द्वानी के टीपीनगर मंडी क्षेत्र, हीरानगर, केंसर हॉस्पिटल तिराहा, मंगलपड़ाव में चेकिंग की। इस दौरान सड़क पर शराब पीने, हुड़दंग करने और बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर कारवाई की गई। यहां तक तो सब ठीक था लेकिन पुलिस की करवाई से ही अराजकता जैसे हालत देखे गए। सड़क जगह-जगह पर जाम हुई। ड्यूटी से घर लौटने वाले एक-एक वाहन को ऐसे चेक किया गया जैसे उनमें कोई अपराधी जा रहा होगा। लोगों ने इस तरह चेकिंग का विरोध भी किया। आरोप लगाया कि उन्हें बेवजह परेशान किया गया। जहां अराजकता होती है वहां पुलिस नहीं जाती। इधर, नैनीताल रोड पर देर रात तक यातयात के नियम टूटते रहे उन्हें देखने वाला कोई नहीं था। अभियान जारी रहा। यहां सीओ नितिन लोहनी, कोतवाल राजेश कुमार यादव, एसओ कालाढूंगी विजय मेहता, एसओ बनभूलपुरा सुशील कुमार, एसओ काठगोदाम विमल मिश्रा, एसओ मुखानी दिनेश जोशी आदि मौजूद रहे।