Uttarakhand News 13 sep 2025 देहरादून। राजधानी के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गुनियालगांव निवासी 26 वर्षीय युवक प्रांजल पांडे बीते छह महीने से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हैं। परिवार बेहद परेशान है और लोगों से उनकी तलाश में मदद की अपील की है।

जानकारी के अनुसार, 14 मार्च 2024 को प्रांजल अचानक घर से निकल गए थे और अपना मोबाइल फोन घर पर ही छोड़ गए। इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल पाया।

प्रांजल, महेश चंद्र पांडे के पुत्र हैं और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी से बीबीए की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं। परिवार ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन मोबाइल फोन घर पर होने के कारण पुलिस अब तक उनकी लोकेशन का पता लगाने में असफल रही है।

सतगुरु के भक्त हैं प्रांजल

परिवार का कहना है कि प्रांजल सतगुरु के भक्त हैं, इसलिए यह संभावना जताई जा रही है कि वे किसी अन्य आश्रम या धार्मिक स्थल पर चले गए हों। परिवार ने देहरादून और आसपास के आश्रमों व धार्मिक स्थलों पर खोज की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला।

लोगों से सहयोग की अपील

परिवार ने सभी से अपील की है कि यदि किसी को प्रांजल के बारे में कोई भी जानकारी मिलती है तो तुरंत संपर्क करें।
संपर्क नंबर: 8533861638, 9720889579, 8218877607

परिवार का कहना है कि वे बीते छह महीनों से लगातार बेटे की खोज में जुटे हैं, लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है। उन्होंने देहरादून और आसपास के लोगों से अपील की है कि अगर प्रांजल को कहीं देखा गया हो या उनके बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत सूचित करें

साझा करने की अपील

परिवार और स्थानीय लोग चाहते हैं कि इस सूचना को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, व्हाट्सऐप ग्रुप्स, फेसबुक ग्रुप्स और स्थानीय संगठनों के माध्यम से साझा किया जाए, ताकि यह खबर अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके और प्रांजल पांडे सुरक्षित घर लौट सकें।