Uttarakhand News 2 October 2025: वसंत विहार थानाक्षेत्र में 22 सितंबर को युवती की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने उसकी हत्या के आरोप में फरार भाई विशाल को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में आरोपी किरायेदार को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि युवती का शव चाय बागान में बोरे के अंदर मिला था। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले गए तो युवती का भाई विशाल अपने किरायेदार राजा के साथ बाइक पर बोरा लेकर जाता नजर आया।

राजा को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था। विशाल तब से फरार था। मामले के जांच अधिकारी वरिष्ठ उप निरीक्षक दुर्गेश कोठियाल ने बताया कि विशाल ने बताया है कि उसकी बहन विशाखा नशे की आदी थी जिसकी वजह से उसने घर का रसोई गैस सिलिंडर बेच दिया था। इसी बात पर उससे झगड़ा हुआ था।

इसी दौरान उससे मारपीट हुई और उसकी हत्या कर दी। उसके बाद किरायेदार की मदद से लाश को बोरे में भरकर बाइक से चाय बागान में फेंक आया था। वारदात के दौरान उसकी मां ऑपरेशन के लिए अस्पताल में भर्ती थी।